वेद प्रकाश मलिक
साजू बालकृष्णन
निर्मल चंदर विज
शंकर राय चौधराी
एयर मार्शल साजू बालकृष्णन ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाला, जो भारत की एकमात्र त्रि-सेवा कमान है। एयर मार्शल बालकृष्णन अंडमान और निकोबार कमान (सीआईएनसीएएन) के 17 वें कमांडर-इन-चीफ हैं। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह का स्थान लिया है।
अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी), भारत में एकमात्र त्रि-सेवा कमान, महत्वाकांक्षी थिएटराइजेशन योजना के लिए एक मॉडल के रूप में काम कर रही है जिसका उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के बीच अधिक तालमेल लाना है। क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल के मद्देनजर एएनसी हिंद महासागर में कड़ी निगरानी रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।
Post your Comments