रिडले स्कॉट
सैंडी पॉवेल
मीरा स्याल
बैरी शार्पलेस
ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की प्रसिद्ध अभिनेत्री और लेखिका मीरा स्याल को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान प्रतिष्ठित बाफ्टा फैलोशिप मिलने जा रहा है।
यह पुरस्कार फिल्म और टेलीविजन में स्याल के असाधारण योगदान को मान्यता देता है और कला में उनकी उपलब्धियों की नवीनतम मान्यता है, जिसमें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा एमबीई और फिर सीबीई बनाया जाना शामिल है।
Post your Comments