छत्तीसगढ़
कर्नाटक
राजस्थान
उड़ीसा
बिहान मेला ओडिशा में कोंध जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला बीज उत्सव है।
किसानों द्वारा खरीफ फसलों, की कटाई के साथ ही इस उत्सव की तैयारी शुरू हो जाती है।
महिलाएँ इस त्योहार का संचालन करती हैं एवं जिसमे स्वदेशी किस्मों के बीजों को इकट्ठा कर उन्हें मिट्टी के बर्तनों में जमा करती हैं।
इसके बाद दिसंबर में एक निर्दिष्ट दिन वे इन बर्तनों को लाल और सफेद रूपांकनों से सजाकर एक बाँस की टोकरी में रखती हैं तथा इसे सिर पर रखकर उस गाँव में ले जाती हैं जहाँ मेले का आयोजन किया जाना है।
Post your Comments