सिक्किम
मेघालय
त्रिपुरा
अरुणाचल प्रदेश
भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग और वेस्ट कामेंग जिलों में सेना 'बुलंद भारत' नाम से ट्रेनिंग एक्सरसाइज कर रही है।
ऊंचाई वाले इलाकों पर सर्विलांस और अटैक क्षमता के टेस्ट के साथ सेना ने 155mm बोफोर्स होवित्जर, 105mm फील्ड गन और 120mm मोर्टार का इस्तेमाल किया है।
बुलंद भारत युद्धाभ्यास में सर्विलांस के साथ तोप और सैनिकों के हमले की क्षमताओं का स्पेशल फोर्स, वायुसेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ समन्वय का टेस्ट हुआ है।
महीने भर चलने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य निर्दिष्ट लक्ष्यों को नष्ट करने की दिशा में तोपखाने की बंदूकों और इन्फैंट्री के अग्नि समर्थन घटकों के समन्वित फायरिंग के माध्यम से एकीकृत मारक क्षमता को कम करने की योजना को सत्यापित करना था।
Post your Comments