अडेन सागर
दक्षिण चीन सागर
अंडमान सागर
अरब सागर
भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नौसेना ने अंडमान सागर में 35वें कॉर्पेट एक्सरसाइज का आयोजन किया।
भारतीय नौसेना जहाज (आईएनएस) केसरी, एक स्वदेशी निर्मित एलएसटी (एल) और चाओ फ्राया क्लास फ्रिगेट महामहिम जहाज (एचटीएमएस) साइबुरी के साथ-साथ दोनों नौसेनाओं के समुद्री गश्ती विमानों ने अभ्यास में भाग लिया।
35वां इंडो-थाई कॉर्पेट इंटर-ऑपरेबिलिटी को मजबूत करने और भारत और थाईलैंड के बीच सम्बन्ध को मजबूत बंधन को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।
Post your Comments