श्रीलंका
सऊदी अरब
थाइलैंड
अमेरिका
भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस तरकश और आईएनएस सुभद्रा 21 मई, 2023 को सऊदी अरब के पोर्ट अल-जुबैल पहुंचे।
यह अभ्यास 21 से 25 मई 2023 तक अल जुबैल, सऊदी अरब में आयोजित किया जा रहा है।
इन जहाजों की यात्रा दोनों देशों के बीच नौसैनिक अभ्यास के दूसरे संस्करण के बंदरगाह चरण की शुरुआत का प्रतीक है, जिसे 'अल-मोहद अल-हिंदी 2023' के रूप में जाना जाता है।
इस अभ्यास का उद्देश्य सामरिक युद्धाभ्यास, खोज और बचाव अभियान और एक इलेक्ट्रॉनिक युद्धक ड्रिल का संचालन करके दो नौसेना बलों के बीच अंतःक्रियाशीलता को बढ़ाना है।
इस अभ्यास में एंटी-एयर और एंटी-सरफेस फायरिंग, हेलीकॉप्टर ऑप्स, स्पेशल ऑप्स, एयर डिफेंस एक्सरसाइज, समुद्री युद्धाभ्यास और संचार अभ्यास शामिल है।
Post your Comments