नामदेव शिरगांवकर
अजय रामचंद्रन
रमेश महाना
वीना अरोड़ा
महाराष्ट्र के नामदेव शिरगांवकर को कार्यकारी समिति के चुनाव में भारत ताइक्वांडो के निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया।
ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट रखने वाले शिरगांवकर महाराष्ट्र ओलंपिक संघ (एमओए) के महासचिव भी हैं, उन्होंने भारत ताइक्वांडो के प्रमुख के रूप में निर्विरोध चुने जाने को अपनी मंजूरी दी।
कियाराश बाहरी (समन्वयक – विश्व ताइक्वांडो) के साथ-साथ (पर्यवेक्षक – एशियाई ताइक्वांडो यूनियन – एटीयू) और वानयोंग ली (दूसरा पर्यवेक्षक – एशियाई ताइक्वांडो यूनियन – एटीयू) और प्रशांत देसाई (पर्यवेक्षक – भारतीय पैरालंपिक समिति – पीसीआई) ने चुनावों के सुचारू संचालन में अपनी भूमिका निभाई।
Post your Comments