ईराक
बांग्लादेश
अमेरिका
फ्रांस
भारत ने परस्पर संबधों को और मजबूती देने के लिए बांग्लादेश को ब्रॉड गेज वाले बीस डीजल रेल इंजन सौंपे।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्जुअल माध्यम से बांग्लादेश के रेलमंत्री नुरूल इस्लाम सुजान को ये रेल इंजन सौंपे।
इन्हें वर्चुअल माध्यम से बांग्लादेश के लिए रवाना किया गया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की 2019 में भारत यात्रा के दौरान केंद्र सरकार ने अनुदान सहायता के रूप में बांग्लादेश को डीजल रेल इंजन देने का वादा किया था।
लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए वर्तमान में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन जोड़ी यात्री रेलगाड़ियां कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस और न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका मिताली एक्सप्रेस चल रही हैं।
रेल के माध्यम से दोनों देशों के बीच व्यापार में प्रति माह वृद्धि हो रही है। दोनों देशों के बीच लगभग 100 मालगाड़ियां चल रही हैं।
Post your Comments