गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड, ने किस शहर में गेन्स 2023 नामक एक कार्यक्रम शुरू किया है -

  • 1

    कोलकाता

  • 2

    कोच्चि

  • 3

    चेन्नई

  • 4

    मुंबई

Answer:- 1
Explanation:-

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड, भारत देश की अग्रणी रक्षा शिपयार्ड और प्रथम श्रेणी की मिनी रत्न कंपनी, ने अपने स्टार्टअप के माध्यम से जहाज निर्माण में तकनीकी प्रगति करने की दिशा में अभिनव समाधानों के विकास की पहचान करने एवं उसे प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। 
इस अभियान के भाग के रूप में, कंपनी ने पश्चिमी बंगाल के कोलकाता में जीआरएसई त्वरित नवाचार पोषण योजना-2023 या गेन्स 2023 (GRSE Accelerated Innovation Nurturing Scheme – 2023) की शुरुआत की है, जो जहाज डिजाइन एवं निर्माण उद्योग में वर्तमान समय में उभरती चुनौतियों का समाधान करने वाले इकोसिस्टम का लाभ प्राप्त करती है।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book