पहली बार आईएनएस विक्रांत पर रात के समय किस फाइटर जेट की लैंडिंग कराई गई है -

  • 1

    मिग - 29

  • 2

    मिग - 21

  • 3

    सुखोई - 30

  • 4

    डसॉल्ट राफेल

Answer:- 2
Explanation:-

देश में निर्मित पहले स्वदेशी विमानवाहक और अब तक का सबसे अत्याधुनिक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत ने 4 अगस्त, 2021 को अपनी पहली यात्रा के बाद व्यापक समुद्री परीक्षणों को पूरा किया है। इसका निर्माण मैसर्स कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया था। वर्तमान में आईएनएस विक्रांत जल्द से जल्द 'युद्ध के लिए तैयार' स्थिति प्राप्त करने के लिए रोटरी विंग और फिक्स्ड विंग विमान के साथ हवाई प्रमाणन व उड़ान एकीकरण परीक्षण कर रहा है। इन परीक्षणों के हिस्से के तहत मिग-29के और स्वदेशी एलसीए (नौसेना) की पहली लैंडिंग 6 फरवरी, 2023 को हुई थी और इसके बाद से नौसेना सूची में सभी हेलीकाप्टरों के दिन और रात में लैंडिंग परीक्षणों में प्रगति हुई है। उड्डयन परीक्षणों की गति को जारी रखते हुए नौसेना ने 24 मई, 2023 को मिग-29के की पहली बार रात में लैंडिंग करके एक और ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book