ईरान
चीन
जापान
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया ने दक्षिण कोरिया के सियोल के दक्षिण जिओला प्रांत के गोहेंग में नारो स्पेस सेंटर में लॉन्च पैड से नेक्स्ट जनरेशन स्मॉल सैटेलाइट 2 (NEXTSat-2) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जो कोरियाई सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल टू (KSLV-II) का पहला वाणिज्यिक-ग्रेड सैटेलाइट है, जिसका नाम नूरी रखा गया है। NEXTSat-2 नूरी का मुख्य पेलोड है, जिसका मिशन कुल 8 सैटेलाइट (NEXTSat-2 और 7 छोटे आकार के क्यूब सैटेलाइट्स (क्यूबसैट्स)) को 550 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली सौर समकालिक कक्षा में तैनात करना है। यह कोरिया के घरेलू स्तर पर विकसित नूरी रॉकेट का तीसरा लॉन्च भी है।
Post your Comments