बेंगलुरू
पुणे
मुम्बई
नई दिल्ली
भारतीय विश्वविद्यालय संघ और सिम्बायोसिस इंटरनेशनल -डीम्ड विश्वविद्यालय जी-20 के प्रमुख शिक्षा कार्यक्रम के साथ ही पूरक कार्यक्रम के तौर पर 19, 20 और 21 जून को पुणे में यूनिवर्सिटीज-20 -यूनी-20 सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इसका विषय है - 'द फ्यूचर ऑफ यूनिवर्सिटीज मेकिंग द वर्ल्ड ए बेटर प्लेस टू 'लिव इन द ट्रांसफॉर्मेटिव रोल ऑफ यूनिवर्सिटीज'। यह तीन दिवसीय सम्मेलन पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जाएगा। यूनी-20 में जी-20 देशों के वरिष्ठ शिक्षाविद और शैक्षिक नेता शामिल होंगे। लगभग 70 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, जी-20 देशों और सभी महाद्वीपों के 40 से अधिक वक्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
Post your Comments