दक्षिण कोरिया
उरुग्वे
इटली
ऑस्ट्रेलिया
उरूग्वे ने इटली को 1-0 से हराकर पहली बार अंडर 20 विश्व कप फुटबॉल खिताब जीत लिया।
इसके साथ ही टूर्नामेंट में पिछली चार बार से यूरोपीय टीमों की जीत का सिलसिला भी टूट गया।
लूसियानो रौद्रिगेज ने 86वें मिनट में हेडर पर विजयी गोल किया. टीम पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया।
डिएगो माराडोना स्टेडियम पर मौजूदा 40000 से अधिक दर्शकों में अधिकांश उरुग्वे के समर्थक थे। तीसरे स्थान के प्लेऑफ में को 3-2 से हराकर फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा।
Post your Comments