तेलंगाना
कर्नाटक
नई दिल्ली
राजस्थान
तेलंगाना के पांच भवनों को उनकी सुंदरता के लिए इंटरनेशनल 'ग्रीन एप्पल' अवार्ड के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार लंदन के एक स्वतंत्र संगठन ग्रीन आग्रेनाइजेशन की ओर से दिया जाता है। चुने गए भवनों में तेलंगाना राज्य सचिवालय भवन भी शामिल है। राज्य के दो मंदिरों को भी धार्मिक श्रेणी के अंतर्गत चुना गया है। पहली बार किसी भारतीय इमारत को यह सम्मान दिया गया है। पुरस्कार विजेता इमारतों में डॉ. बीआर अंबेडकर तेलंगाना राज्य सचिवालय, दुर्गम चेरुवु केबल ब्रिज, राज्य पुलिस का एकीकृत कमांड कंट्रोल रूम, पुनर्निर्मित यदाद्री मंदिर और ऐतिहासिक मोअज्जम जाही बाजार शामिल हैं।
Post your Comments