चंदेरी का युद्ध
खानवा का युद्ध
पानीपत का युद्ध
उपर्युक्त में से कोई नही
उत्तर भारत में दिल्ली के सुल्तान के बाद सबसे अधिक शक्तिशाली शासक चित्तौड़ का राजपूत नरेश राणा सांगा संग्राम सिंह था। 17 मार्च 1527 ई. को बाबर और राणा सांगा के बीच खानवा का युद्ध हुआ। इस युद्ध में बाबर की जीत हुई खानवा के युद्ध को जीतने के बाद ‘जिहाद’ (धर्मयुद्ध) का नारा दिया। ‘तमगा’ नामक कर को समाप्त किया और युद्ध जीतने के उपरांत ‘गाजी’ (धर्मयोद्धा) की उपाधि धारण की।
Post your Comments