एम्बेसडर सतीश चंद्रा
अश्विनदर सिंह
बीके शिवानी
शशि थरूर
भारतीय राजनयिक सतीश चंद्रा ने 1965 से 2005 तक भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में अपने व्यापक करियर को रेखांकित करते हुए ‘ए लाइफ वेल स्पेंड – फोर डिकेड्स इन द इंडियन फॉरेन सर्विस’ नामक एक पुस्तक लिखी है। पुस्तक में आईएफएस परिवीक्षाधीन से लेकर उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की भूमिका निभाने, भारतीय कूटनीति पर मूल्यवान दृष्टिकोण प्रदान करने और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ढांचे के विकास का पता लगाने तक की उनकी यात्रा पर प्रकाश डाला गया है।
Post your Comments