कर्नाटक
पश्चिम बंगाल
तेलंगाना
केरल
देश में सबसे बडी निजी रेल कोच फैक्टरी का तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के कोंडाकल गांव में उद्घाटन किया गया।
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना की कंपनी मेधा सर्वो ड्राईव्स प्राईवेट लिमिटेड की इस फैक्टरी का औपचारिक उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना को गर्व है कि राज्य में बनी और आगे बढी कंपनी रेल कोच बनाएगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस यूनिट का पहला चरण लगभग सौ एकड भूमि में स्थापित किया गया है जिसके लिए 805 करोड रुपये का निवेश किया गया है।
यहां प्रतिवर्ष 500 सौ कोच और 50 रेल ईंजन बनाए जाएंगे। यहां अब तक 550 लोगों को रोजगार मिला है और लगभग एक हजार दूसरे लोगों को भी शीघ्र रोजगार मिलेगा।
Post your Comments