रूबी सिन्हा
शबाना नसीम
शिखा वर्मा
वीणा चौधरी
ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स सीसीआई) ने रूबी सिन्हा को तीन वर्षों के लिए ब्रिक्स सीसीआई की महिला शाखा ब्रिक्स सीसीआई वी का अध्यक्ष बनाया है। ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ब्रिक्स और अन्य मित्र राष्ट्रों के बीच सक्रिय व्यापार, वाणिज्य एवं उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करता है। रूबी सिन्हा ने शबाना नसीम से कार्यभार ग्रहण किया है जो अब ब्रिक्स सीसीआई में कार्यकारी निदेशक और ब्रिक्स सीसीआई वी की मुख्य संरक्षक बन गई हैं। स्वयं में एक उद्यमी रूबी सिन्हा महिला उद्यमियों के लिए एक वन स्टॉप नॉलेज हब शीएटवर्क डॉट कॉम और कम्यून ब्रांड कम्युनिकेशंस की संस्थापक हैं।
Post your Comments