किस सरकारी योजना के तहत टेली-लॉ 2.0 पहल संचालित होती है -

  • 1

    स्टैंड अप इंडिया

  • 2

    मेक इन इंडिया

  • 3

    डिजिटल इंडिया

  • 4

    दिशा योजना

Answer:- 4
Explanation:-

टेली-लॉ  न्याय तक समग्र पहुंच के लिए डिजाइनिंग इनोवेटिव सॉल्यूशंस (दिशा) योजना के तहत संचालित होता है
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कानूनी सलाह के लिए टेली-लॉ 2.0 लॉन्च किया।
इसका उद्देश्य भारत में सभी के लिए न्याय तक पहुंच को बढ़ावा देना और बढ़ाना है।
“टेली-लॉ-2.0” का लॉन्च, जो टेली-लॉ और न्याय बंधु ऐप को जोड़ता है, साथ ही एक सूचनात्मक ई-ट्यूटोरियल भी जारी किया गया।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book