चीन
जापान
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
जापान अपतटीय पोत से विद्युत चुम्बकीय रेलगन लॉन्च करने वाला प्रथम देश बन गया है।
जापानी समुद्री आत्म-रक्षा बल (जेएमएसडीएफ) ने जापानी रक्षा मंत्रालय के एक प्रभाग, एक्विजिशन टेक्नोलॉजी एंड लॉजिस्टिक्स एजेंसी (एटीएलए) के सहयोग से, एक अपतटीय प्लेटफ़ॉर्म से मध्यम-कैलिबर समुद्री विद्युत चुम्बकीय रेलगन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
जापान की इस तकनीक को जमीन और समुद्र दोनों पर नियोजित करने की इच्छा के कारण से ही, यह परीक्षण क्षेत्र में एक अभूतपूर्व प्रगति बन गया है।
जापान के रेलगन कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य इस तकनीक को लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ एकीकृत करना है, जिससे हवाई लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से रोकने की क्षमता में वृद्धि हो सके।
Post your Comments