महाराष्ट्र
पंजाब
उत्तर प्रदेश
गुजरात
अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर के कलोल में इफको के पहले नैनो डीएपी प्लांट का उद्घाटन किया़।
इसका उद्देश्य भारत को खाद्य उत्पादन और उर्वरकों में आत्मनिर्भर बनाना है।
नैनो डीएपी (लिक्विड) एक अभूतपूर्व उत्पाद है जिसमें 8 प्रतिशत नाइट्रोजन और 16 प्रतिशत फॉस्फोरस होता है।
नैनो डीएपी की एक 500 मिलीलीटर की बोतल का फसलों पर प्रभाव दानेदार यूरिया के 45 किलोग्राम बैग के बराबर होता है।
कलोल में नैनो लिक्विड डैप प्लांट इफको द्वारा 300 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है।
Post your Comments