पेरुमल मुरुगन
फाल्गुनी शाह
पवन सी. लाल
विक्रमाजीत राम
लेखक पेरूमल मुरूगन के उपन्यास फायर बर्ड को वर्ष 2023 के जेसीबी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा नई दिल्ली में पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक के साथ की गई।
पेरुमल मुरूगन को पुरस्कार स्वरूप 25 लाख रुपये और अनुवादक जननी कन्नन को 10 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गयी।
पेरुमल मुरुगन ने 12 उपन्यास, लघु कथाओं के छह संग्रह, कविता के छह संकलन और कई गैर-काल्पनिक पुस्तकों के साथ साहित्य जगत में एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ी है।
Post your Comments