अयोध्या
चित्रकूट
मथुरा
प्रयागराज
हाल ही में उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काई वाक ब्रिज चित्रकूट जिले के तुलसी जल प्रपात में बनाया गया है।
धनुष और बाण के आकार में बने ब्रिज में खाई की ओर बाण (इसकी लंबाई 25 मीटर) है, जबकि दोनों पिलर के बीच धनुष (इसकी चौड़ाई 35 मीटर) है।
पुल की भार क्षमता प्रति वर्ग मीटर में 500 किलो है। एक बार में 25 यात्री पुल पर आ जा सकेंगे।
वन व पर्यटन विभाग द्वारा 3.71 करोड़ रुपये की लागत से इस ब्रिज का निर्माण किया गया है।
Post your Comments