नॉर्वे
आइसलैंड
फिनलैंड
डेनमार्क
आइसलैंड में हवा से CO2 निकालने का दुनिया का सबसे ब़ड़ा संयंत्र कहाँ खोला गया है।
क्लाइमवर्क एजी ने इस प्रोजेक्ट के लिए आइसलैंड की कार्बन स्टोरेज फर्म कार्बफिक्स के साथ पार्टनरशिप में इस प्लांट को तैयार किया है।
इसे ऑर्का प्लांट (The Orca plant ) नाम दिया गया है, इस प्लांट में आठ मॉड्यूलर कलेक्टर कंटेनर लगाए गए हैं, जिनमें लगे फैन और हवा को खींचकर उसमें से कार्बन डाईऑक्साइड को निकाल कर खास तरह के फिल्टर तक पहुंचाते हैं।
यह प्लांट सीधे हवा से एक साल के भीतर 36 हजार मीट्रिक टन कार्बन डाईऑक्साइड को सोखने में सक्षम है।
Post your Comments