AI कृषि
AI भूमि
उपर्युक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं
दूरदर्शन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देते हुए AI कृषि और AI भूमि नाम से दो नए एंकर लांच किए है।
ये एंकर देश-विदेश की पचास भाषाओं में बात कर सकते हैं, ये न्यूज एंकर एक कंप्यूटर हैं, जो हूबहू इंसान की तरह ही हैं और इंसानों की तरह ही काम कर सकते है।
ये एंकर बिना रुके या फिर बिना थके 24 घंटे और 365 दिन न्यूज़ पढ़ सकते हैं।
इसका उद्देश्य देश में कृषि और ग्रामीण समुदाय की सेवा करना तथा उन्हें शिक्षित कर समग्र विकास का वातावरण बनाने की दिशा में काम करना है।
Post your Comments