चीन
भारत
नेपाल
अमेरिका
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने अरुण-3 जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया है।
संखुवासभा जिले में 900 मेगावाट अरुण-3 जलविद्युत परियोजना की 11.8 किलोमीटर लंबी हेड रेस टनल है।
इस परियोजना के अंतर्गत 70 मीटर ऊँचा गुरुत्व बांध और भूमिगत पावर हाउस के साथ 11.74 किलोमीटर की हेड रेस सुरंग नदी के बाएँ किनारे पर बनाई जाएगी तथा 4 इकाइयों में से प्रत्येक इकाइ 225 मेगावाट विद्युत उत्पादन करेंगी।
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने नेपाल के के लिए उत्खनन के पूरा होने के उपलक्ष्य में अंतिम विस्फोट कर सुरंग का उद्घाटन किया।
Post your Comments