विजय अमृतराज और लिएंडर पेस
अजय रामास्वामी और रोहित राजपाल
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना
करण रस्तोगी और जय रोयप्पा
भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस और विजय अमृतराज अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले भारतीय और एशियाई पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए, जिससे भारत प्रतिनिधित्व करने वाला 28वां देश बन गया। ब्रिटिश खेल पत्रकार रिचर्ड इवांस को भी शामिल किया गया। पेस को खिलाड़ी श्रेणी में सम्मानित किया गया, जबकि अमृतराज और इवांस को योगदानकर्ता श्रेणी में सम्मानित किया गया। हॉल ऑफ फेम में अब 28 देशों के 267 टेनिस दिग्गज शामिल हैं।
Post your Comments