असम
कर्नाटक
सिक्किम
केरल
सिक्किम सरकार ने सड़क मार्ग से राज्य में एंट्री करते समय कचरा बैग ले जाना अनिवार्य कर दिया है। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पर्यावरणीय स्थिरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसमें कहा गया है कि टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंसियों और वाहन चालकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे यात्रियों को कचरा निपटान के लिए कचरा बैग के उपयोग के बारे में बताएं। सिक्किम सरकार से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी स्वच्छता के प्रति बडा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड आने वाले सभी वाहनों में गारबेज बैग या डस्टबिन लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं।
Post your Comments