दिल्ली में हुमायूं के मकबरे परिसर में भारत के पहले भूमिगत संग्रहालय का उद्घाटन 29 जुलाई, 2024 को होगा, जो UNESCO की विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र के साथ होगा।
पारंपरिक ‘बाओली’ (जल की टंकियों) से प्रेरित, संग्रहालय मुगल सम्राट हुमायूं की विरासत को कलाकृतियों के साथ प्रदर्शित करता है, जैसे कि 2014 के तूफान में 16वीं सदी का कलश, ‘फरमान’ और 19वीं सदी का एस्ट्रोलैब।
Post your Comments