मुंबई की 16 वर्षीय जिया राय 28-29 जुलाई, 2024 को 17 घंटे और 25 मिनट में 34 किलोमीटर तैरकर इंग्लिश चैनल पार करने वाली सबसे कम उम्र की और सबसे तेज़ पैरा तैराक बन गई हैं।
ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित जिया भारतीय नौसेना के एक कर्मचारी की बेटी हैं और उनके नाम पाक जलडमरूमध्य पार करने का रिकॉर्ड भी है।
इंग्लिश चैनल इंग्लैंड को फ्रांस से अलग करता है, जिसे पहली बार 1875 में कैप्टन मैथ्यू वेब ने तैरकर पार किया था।
Post your Comments