भारतीय निशानेबाजी दल ने 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के लिए तीसरा पदक जीता है ।
महाराष्ट्र के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने 1 अगस्त 2024 को पेरिस के चेटेउरौक्स में स्थित राष्ट्रीय शूटिंग केंद्र में खेले गए फाइनल में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
स्वर्ण पदक चीन के विश्व रिकॉर्ड धारक लियू युकुन ने 463.6 अंकों के साथ जीता जबकि रजत पदक यूक्रेन के सेरही कुलिश ने 461.3 अंकों के साथ जीता।
भारत के लिए राइफल स्पर्धाओं में तीसरा ओलंपिक पदक ।
स्वप्निल कुसाले का कांस्य पदक ओलंपिक इतिहास में राइफल स्पर्धा में भारत के लिए तीसरा पदक था।
अभिनव बिंद्रा ने राइफल निशानेबाज़ी स्पर्धा में भारत के लिए पहला पदक जीता था । उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था।
गगन नारंग ने 2012 लंदन ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
भारत के पदक विजेता -
मनु भाकर - महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (कांस्य)
मनु भाकर और सरबजोत सिंह - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम शूटिंग (कांस्य)
स्वप्निल कुसाले - पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (कांस्य)
Post your Comments