स्वप्निल कुसले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में किस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता?

  • 1

    तीरंदाजी

  • 2

    निशानेबाजी

  • 3

    कुश्ती

  • 4

    मुक्केबाजी

Answer:- 2
Explanation:-

  • भारतीय निशानेबाजी दल ने 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के लिए तीसरा पदक जीता है ।
  • महाराष्ट्र के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने 1 अगस्त 2024 को पेरिस के चेटेउरौक्स में स्थित राष्ट्रीय शूटिंग केंद्र में खेले गए फाइनल में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
  • स्वर्ण पदक चीन के विश्व रिकॉर्ड धारक लियू युकुन ने 463.6 अंकों के साथ जीता जबकि रजत पदक यूक्रेन के सेरही कुलिश ने 461.3 अंकों के साथ जीता। 
  • भारत के लिए राइफल स्पर्धाओं में तीसरा ओलंपिक पदक ।
  • स्वप्निल कुसाले का कांस्य पदक ओलंपिक इतिहास में राइफल स्पर्धा में भारत के लिए तीसरा पदक था। 
  • अभिनव बिंद्रा ने राइफल निशानेबाज़ी स्पर्धा में भारत के लिए पहला पदक जीता था । उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था। 
  • गगन नारंग ने 2012 लंदन ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

भारत के पदक विजेता -

  • मनु भाकर - महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (कांस्य)
  • मनु भाकर और सरबजोत सिंह  - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम शूटिंग (कांस्य) 
  • स्वप्निल कुसाले - पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (कांस्य)
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book