केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुशंसित कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए बैगलेस दिनों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें 10 दिन की अवधि शामिल है।
स्कूलों को सलाह दी गई है की वार्षिक कैलेंडर में वर्ष में दो बार यानी पांच-पांच दिन तय किया जा सकते हैं जब छात्र बिना बैग के स्कूल आ सकेंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सिफारिश की गई है कि बैगलेस डेज के समय बच्चों को लोकल आर्टिस्ट और अन्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मिलवाया जाए, उनको ऐतिहासिक स्मारकों पर ले जाया जाए ताकि बच्चों को बाहर की दुनिया मालूम चले और वे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकें।
छात्र देखेंगे गांव का मेला और पंचायत ऑफिस -
शहरी क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्रों को गांव के मेले और गांव की पंचायत ऑफिस देखने का अवसर प्राप्त होगा। जैसा की टीवी पर पंचायत की कार्यप्रणाली को प्रदर्शित किया जाता है उसी तरह छात्र वास्तविकता में पंचायत ऑफिस देख सकेंगे।
इन गाइडलाइंस में स्कूलों के लिए सारी एक्टिविटीज शामिल की गई है जिसे बच्चे अपने हिसाब और पसंद से चुन सकते हैं। इन दिनों छात्रों को पोस्ट ऑफिस, नेशनल पार्क, एजुकेशनल टूर, यूनिवर्सिटी कॉलेज, महिला पुलिस थाना समेत विभिन्न जगहों पर फील्ड विजिट पर ले जाया जाएगा।
Post your Comments