भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भारत-अमेरिका मिशन के लिए 'प्रमुख अंतरिक्ष यात्री' चुना गया।
राष्ट्रीय मिशन असाइनमेंट बोर्ड ने इस मिशन के लिए प्राइम और बैकअप मिशन पायलट के रूप में दो गगनयात्रियों की सिफारिश की है। इनमें ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (प्राइम) और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर (बैकअप) शामिल हैं।
इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी ने चार चुने हुए भारतीय वायुसेना पायलटों के नामों की घोषणा की थी; ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला जो भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इसे 2024-25 में लॉन्च किया जाना है।
Post your Comments