करदाताओं और कर पेशेवरों ने समय सीमा का पालन करते हुए 31 जुलाई तक दाखिल आयकर रिटर्न (आईटीआर) का नया रिकॉर्ड बनाया। शुक्रवार को जारी वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, आकलन वर्ष 2024-25 के लिए जमा किए गए आईटीआर की कुल संख्या 7.28 करोड़ से अधिक हो गई, जो आकलन वर्ष 2023-24 के लिए दाखिल 6.77 करोड़ आईटीआर से 7.5 प्रतिशत अधिक है।
31 जुलाई को आईटीआर दाखिल करने का आंकड़ा अपने चरम पर था (वेतनभोगी करदाताओं और अन्य गैर-कर लेखा परीक्षा मामलों के लिए नियत तिथि), जब एक ही दिन में 69.92 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए।
ई-फाइलिंग पोर्टल पर 31 जुलाई को शाम 07:00 बजे से 08:00 बजे के बीच प्रति घंटे 5.07 लाख आईटीआर फाइलिंग की उच्चतम दर भी देखी गई।
पहली बार आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की ओर से कुल 58.57 लाख आयकर रिटर्न दाखिल किए गए, जो कर आधार के विस्तार का एक अच्छा संकेत है।
Post your Comments