अमेरिका (America) के एथलीट नोआ लायल्स (Noa Lyles) ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ जीत ली है। लायल्स ने जमैका (Jamaica) के किशाने थॉम्पसन को पछाड़कर यह दौड़ जीती और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
अमेरिका के फ्रेड केर्ली ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन इटली के जैकब लोमंट मार्सेल पांचवें स्थान पर रहे।
लायल्स जसंयुक्त राज्य अमेरिका के धावक नोआ लायल्स (Noah Lyles) ने 2024 पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीता । जिसमें लायल्स जमैका के किशन थॉम्पसन से केवल 0.005 सेकंड आगे रहे. लाइल्स ने 9.784 सेकंड के समय के साथ थॉम्पसन को (9.789 सेकंड) को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया.स्टिन गैटलिन (Justin Gatlin) के बाद पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के पहले एथलीट हैं।
Post your Comments