विनेश फोगाट 6 अगस्त 2024 को ओलंपिक फाइनल में पहुंचीं। उन्होंने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज पर 5-0 से जीत के बाद यह उपलब्धि हासिल की।
विनेश ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला पहलवान भी बन गईं।
क्या कहता है नियम
बता दें कि United World Wrestling- UWW के नियमों के अनुसार अगर कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा। रूल्स के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी. इसके बाद 50 kg कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।
100 ग्राम वजन ज्यादा पाया गया
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को ही विनेश और उनके कोच को इस बात का पता चल गया था, जिसके बाद विनेश वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए काफी कोशिशें करती रहीं। उन्होंने जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग वगैरह भी की। लेकिन ये सब काम नहीं आया. बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले उनका वजन करीब 100 ग्राम अधिक वजन का पाया गया, जिसके बाद उन्हें गोल्ड मेडल मैच के लिए अयोग्य करार दे दिया गया है।
ध्यान रहे - इससे पहले साक्षी मलिक ने रियो 2016 में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
Post your Comments