राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा लांच की गयी नंदिनी सहकार योजना (Nandini Sahakar Yojana) वित्तीय सहायता, परियोजना निर्माण, हैंड-होल्डिंग और क्षमता विकास की एक महिला केंद्रित योजना है।
इसका उद्देश्य एनसीडीसी के दायरे में महिला सहकारी समितियों को व्यवसाय मॉडल आधारित गतिविधियों को शुरू करने में सहायता करना है। महिला सहकारी समितियों द्वारा परियोजनाओं को वित्तीय सहायता की कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं है।
मिलती-जुलती योजना-
नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक = कर्नाटक
नंदिनी कृषक समृद्धि योजना = उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) -
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) एक वैधानिक निगम है, जिसकी स्थापना 13 मार्च, 1963 को भारतीय संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी।
इसका उद्देश्य सहकारी सिद्धांतों पर आधारित कृषि उपज, खाद्य पदार्थ, औद्योगिक वस्तुएं, पशुधन, और कुछ अन्य अधिसूचित वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, स्टोरेज, एक्सपोर्ट, और इंपोर्ट के लिए कार्यक्रमों की योजना बनाना और उन्हें बढ़ावा देना है।
Post your Comments