ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने प्रधान मंत्री अहमद हचानी को बर्खास्त कर दिया और उनके स्थान पर सामाजिक मामलों के मंत्री कामिल मद्दौरी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
यह बर्खास्तगी देश के कई हिस्सों में पानी और बिजली कटौती संकट को लेकर बार-बार हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण की गई है।
ट्यूनीशिया-
उत्तरी अफ़्रीक़ा महाद्वीप में एक अरब राष्ट्र है, यह भूमध्यसागर के किनारे स्थित है, इसके पूर्व में लीबिया और पश्चिम मे अल्जीरिया देश हैं। देश की पैंतालीस प्रतिशत ज़मीन सहारा रेगिस्तान में है जबकि बाक़ी तटीय जमीन खेती के लिए इस्तमाल होती है।
Post your Comments