नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
वहीं इस इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम रहा, जिन्होंने फाइनल में दूसरे थ्रो में 92.97 का थ्रो कर ना सिर्फ इतिहास रचा बल्कि गोल्ड भी अपने नाम किया। नदीम का यह थ्रो ओलंपिक का रिकॉर्ड है. वहीं ग्रेनाडा ने पीटर्स एंडरसन तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 88.54 के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
इसके साथ ही नीरज चोपड़ा भारत के पांचवें ऐसे एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक हासिल किया है। उनसे पहले सिर्फ नॉर्मन प्रिचर्ड, सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर ही ऐसा कर पाए हैं, जिसमें से मनु भाकर ने पेरिस 2024 ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते हैं।
वह सुशील और सिंधु के अलावा दो अलग-अलग ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं।
Post your Comments