बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में किसने शपथ ली -

  • 1

    ओबैदुल हसन

  • 2

    सैयद रेफत अहमद

  • 3

    मोहम्मद युनूस

  • 4

    मोहम्मद शहाबुद्दीन

Answer:- 2
Explanation:-

  • भारी हिंसा के बीच बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में सैयद रेफात अहमद ने रविवार को शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश रेफात को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शपथ दिलाई। दरअसल, बीते शनिवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने प्रदर्शनकारियों के दबाव के कारण उन्होंने राष्ट्रपति को इस्तीफा दे दिया था।

5 अन्य जजों ने भी पद से दिया इस्तीफा

  • गौरतबल है कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने शनिवार को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा उस वक्त दिया, जब प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट का घेराव कर दोपहर 1 बजे तक अल्टीमेटम दिया था। इसके साथ ही शीर्ष अदालत की अपीलीय डिवीजन के 5 अन्य जजों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस्तीफा स्वीकार करने के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शनिवार को ही देश के 25वें चीफ जस्टिस के रूप में सैयद रेफात अहमद को नियुक्त किया था।

जानें कौन हैं सैयद रेफात अहमद

  • सैयद रेफात अहमद का जन्म 28 दिसंबर 1958 को हुआ था। रेफात के पिता सैयद इश्तियाक अहमद के पूर्व अटार्नी जनरल थे, जबकि उनकी मां ढ़ाका विश्वविद्यालय में इस्लामिक स्टडीज की प्रोफेसर रह चुकी हैं। वहीं उन्होंने बैचलर ऑफ लॉ ढाका विश्वविद्यालय से ही किया है। साथ ही लॉ में पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री साल 1983 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ली है। आपको बता दें सैयद रेफात अहमद साल 2003 में बांग्लादेश हाई कोर्ट का एडिशनल जस्टिस बने थे। साथ ही 2005 में हाई कोर्ट में स्थायी जज नियुक्त हुए थे।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book