हाल ही में, किन देशों ने द्विपक्षीय वायु सेना अभ्यास 'उदार शक्ति 2024' में भाग लिया -

  • 1

    चीन और जापान

  • 2

    भारत और म्यांमार

  • 3

    भारत और मलेशिया

  • 4

    भारत और ऑस्ट्रेलिया

Answer:- 3
Explanation:-

  • रॉयल मलेशियाई वायु सेना ने 6-9 अगस्त 2024 तक मलेशिया के कुआंटन में स्थित अपने अड्डे  पर उदार शक्ति 2024 अभ्यास की मेजबानी की। इस अभ्यास में 7 सुखोई-30 MKI & भारतीय वायु सेना की टुकड़ी ने हिस्सा लिया।
  • दोनों देशों ने रूस से सुखोई-30 लड़ाकू विमान खरीदा है। भारतीय वायु सेना के अधिकांश सुकोही -30 विमानों का उत्पादन भारत में  सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा रूस से प्राप्त लाइसेंस के तहत की जा रही है। 
  • विश्व में रूस के बाद , भारतीय वायु सेना के पास सबसे ज़्यादा  सुखोई -30 लड़ाकू विमान हैं । सुखोई एसयू -30 लड़ाकू विमानों के भारतीय संस्करण को एसयू -30 एमकेआई  (Modernizirovannyy Kommercheskiy Indiyskiy, जिसका अर्थ है "भारत के लिए आधुनिक वाणिज्यिक") है।

हाल ही में हुए अभ्यास 

  1. तरंग शक्ति-2024 - भारत (बहुराष्ट्रीय अभ्यास)
  2. खान क्वेस्ट-2024 - मंगोलिया (बहुराष्ट्रीय अभ्यास)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book