भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के एथलीट आयोग का दूसरा उपाध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले, बिंद्रा को 2018 में एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था। वहीं, पोलैंड की साइक्लिस्ट माजा व्लोस्जकोव्सका को बिंद्रा के साथ उपाध्यक्ष चुना गया है।
दिग्गज भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को शनिवार को पेरिस में 142वें IOC सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद (IOC) द्वारा प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया।
1975 में स्थापित ओलंपिक ऑर्डर, IOC द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है, जो ओलंपिक मूवमेंट में अहम योगदान के लिए दिया जाता है।
Post your Comments