हाल ही में समाचारों में उल्लिखित 'वाटरस्पाउट' क्या है -  

  • 1

    पानी के ऊपर हवा और धुंध का घूमता हुआ स्तंभ

  • 2

    एक प्रकार का झरना

  • 3

    गहरे समुद्र का भंवर

  • 4

    मछली पकड़ने की तकनीक

Answer:- 1
Explanation:-

  • इटली के सिसिली में एक शानदार नौका एक भयंकर तूफान के दौरान डूब गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग लापता हो गए, संभवतः एक जलस्तंभ के कारण।
  • जलस्तंभ हवा के घूमते हुए स्तंभ होते हैं जो पानी के ऊपर बनते हैं, बवंडर की तरह दिखते हैं लेकिन आमतौर पर कमज़ोर होते हैं। वे 5-10 मिनट तक चलते हैं, जिनका औसत व्यास 50 मीटर होता है और हवा की गति 100 किमी/घंटा तक होती है।
  • मौसम के अनुकूल जलस्तंभ तब बनते हैं जब ठंडी हवा पानी के ऊपर चलती है, जबकि बवंडर जलस्तंभ गरज के साथ आते हैं और पानी के ऊपर जाने से पहले ज़मीन पर बवंडर के रूप में शुरू हो सकते हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book