कंधार के निकल जाने से मुगल साम्राज्य को एक बड़ा धक्का पहुंचा - 

  • 1

    मध्यवर्ती राज्य क्षेत्र के दृष्टिकोण से 

  • 2

    संचार व्यवस्था के दृष्टिकोण से 

  • 3

    सामरिक महत्व के केंद्र के दृष्टिकोण से 

  • 4

    प्राकृतिक संसाधनों के दृष्टिकोण से 

Answer:- 3
Explanation:-

जहांगीर ने शहजादा परवेज को कंधार पर आक्रमण करने का आदेश दिया, किंतु आसफ खां के हस्तक्षेप से यह स्थगित कर दिया गया। नूरजहां शाहजहां (खुर्रम) को राजधानी से दूर रखना चाहती थी। इसीलिए उसने जहांगीर द्वारा खुर्रम को कंधार जाने की आज्ञा दिलवा दी परंतु खुर्रम इस समय राजधानी से दूर नहीं रहना चाहता था। अतः उसने साम्राज्य की आज्ञा मानने से इंकार कर दी। दरबार में सर यंत्रों का लाभ ईरान की शाबाश ने उठाया तथा कंधार पर अधिकार कर लिया इसी मुगल साम्राज्य की प्रतिष्ठा पर गहरा आघात पहुंचा जहांगीर कंधार को पुनः प्राप्त नहीं कर सका।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book