मुहम्मद शाह
रफी-उद्-दराजत
फर्रुखसियर
रफी-उद-दौला
मुहम्मद शाह एक रंगीला मिजाज का शासक था। यह इतना रंगीला था कि इसके नाम में रंगीला जोड़ दिया गया ‘मुहम्मद शाह रंगीला’। रंगीला जंगल में युवतियों के ड्रेस पहनकर घूमता था। कई बार तो यह दरबार में भी युवतियों के कपड़े या फिर नंगे ही आता था और दरबारियों को भी नग्न होने के लिए कहता था। इसके शासनकाल में हिजड़ों तथा महिलाओं का प्रभुत्व था। दरअसल रंगीला की एक रखैल थी नूरबाई।
Post your Comments