योजना आयोग
निर्वाचन आयोग
वित्त आयोग
संघ लोक सेवा आयोग
वित्त आयोग (अनुच्छेद-280) संघ लोक सेवा आयोग (अनुच्छेद 315) संवैधानिक संस्था होते हुए भी यह सरकार को अपने कार्य से सम्बन्धित अनुशंसा रिपोर्ट भेजती है जबकि योजना आयोग एक गैर संवैधानिक निकाय है निर्वाचन आयोग को निर्वाचन से सम्बंधित कानूनी अधिकार प्राप्त होता है। (अनुच्छेद-324) अनुच्छेद 324 के आधार पर निर्वाचन से सम्बन्धित अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण का अधिकार निर्वाचन आयोग में निहित होना साथ ही अनुच्छेद 329 के आधार पर निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालय हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
Post your Comments