शाहजहां
बहादुर शाह जफर
शाहआलम
औरंगजेब
बहादुर शाह जफर का जन्म 24 अक्टूबर सन 1775 ईस्वी को दिल्ली में हुआ था। बहादुर शाह अकबर शाह द्वितीय और लालबाई के दूसरे पुत्र थे। उनकी मां लालबाई हिंदू परिवार से थी। बहादुर शाह जफर मुगल साम्राज्य के अंतिम बादशाह थे। इनका शासनकाल 1837 से 57 तक था। बहादुरशाह जफर एक कवि संगीतकार एवं खुश नसीब थे और राजनीति नेता के बाजार सौंदर्यानुरागी व्यक्ति अधिक थे।
Post your Comments