अकबर द्वितीय
आलमगीर द्वितीय
शाह आलम द्वितीय
बहादुर शाह द्वितीय
शाह आलम द्वितीय का असली नाम शहजादा अली गौहर था। 1759 में यह गद्दी पर बैठा। इसके शासनकाल को संकटग्रस्त काल कहा जाता है। इसके पिता आलमगीर द्वितीय को उसके सत्तालोलुप और कुचक्री वजीर गाजीउद्दीन ने तख्त से उतार दिया था। शाह आलम द्वितीय को गद्दी पर बैठने के 2 साल पहले प्लासी की लड़ाई में ईस्ट इंडिया कंपनी का विजय हो चुकी थी। जिसके फलस्वरूप बंगाल बिहार और उड़ीसा पर उसका शासन हो गया था।
Post your Comments