लुई पंद्रहवें के शासनकाल में
लुई सोलहवें के शासनकाल में
लुई तेरहवें के शासनकाल में
लुई चौदहवें के शासनकाल में
फ्रांस के सम्राट लुइ के XIV के समय उसके प्रसिद्ध मंत्री कॉलबर्ट के प्रयासों के परिणाम स्वरूप 1664 ईस्वी में एक फ्रांसीसी व्यापारिक “कंपनी द एंड ओरिएंटल” की स्थापना हुई। फ्रांसीसी पहले मेडागास्कर द्वीप में पहुंचे थे, परंतु वहां उपनिवेश स्थापित करने में असफल रहे। फ्रांस का एक दूसरा दल 1667 ई. में चला। इसका नायक फ्रैंकोकैरों था, इसके साथ इस्फधन का निवासी मरकारा भी था। भारत में फ्रांसीसियों की पहली कोठी फ्रैंकोकैरा द्वारा संत 1668 ई. में सूरत में स्थापित हुई। 1669 में मसूलीपट्टनम में दूसरी कोठी स्थापित हुई।
Post your Comments