सभा और समिति का
पुरोहित और सेनानी का
गण और विदथ का
परिषद और समिति का
पूर्व वैदिक काल में राजा पर नियंत्रण सभा और समिति का होता था। जनजातीय संस्थाएं उन्हें सभा, समिति, विदित, गढ़ और परिषद कहते थे। इन सभी में सभा और समिति सबसे महत्वपूर्ण संगठन था। इन सभाओं में जीवन के सभी पक्षों पर विचार विमर्श होता था। महिलाएं भी इन सभाओं और समितियों के विचार विमर्श में भाग ले सकती थी ।
Post your Comments